सूरमा का बनेगा सीक्वल, दिखेगी संदीप सिंह की सियासी पारी
बुधवार, 15 जुलाई 2020 (17:29 IST)
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सूरमा’ को दो साल हो गए हैं। इस मौके पर खुद संदीप सिंह ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया है। बता दें, पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ‘सूरमा’ में मुख्य किरदार निभाया था।
After the Success & love showered by all on Soorma now starting with The Onward Journey of Sandeep Singh as Singh Soorma with my Bro and Producer Deepak Singh. Seek Ur Blessings and support.
संदीप सिंह ने ट्वीट कर बताया कि ‘सिंह सूरमा’ में उनके आगे की जिंदगी को दर्शाया जाएगा कि किस तरह उन्होंने हॉकी की दुनिया में देश का परचम लहराने के बाद राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया। फिल्म के प्रोड्यूसर उनके भाई दीपक सिंह हैं।
वहीं, लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी ‘सूरमा’ के दो साल पूरे होने पर फिल्म की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर खुलासा किया था कि उन्होंने पहले इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने लिखा, “सूरमा आज दो साल पूरे हो गए फिल्म को, संदीप भाजी की लाइफ की जर्नी जितनी इंस्पायरिंग है आज के यूथ के लिए भाजी रियल रोल मोडल हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “जब यह फिल्म मुझे ऑफर हुई तो पहले मैंने मना कर दिया था। दो कारण थे, एक मैंने कभी हॉकी नहीं खेली थी लाइफ में, दूसरा पंजाब में पहले से ही दो फिल्म बन रही थी हॉकी में।” उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन स्नेहा रजनी मैम, शाद अली सर, चित्रांगदा जी का शुक्रिया, जिनकी वजह से मैंने फिल्म की।”