इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
तेलंगाना हाईकोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत में अल्लू अर्जुन को पेश किया गया था। कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है? इस पर सरकारी वकील ने ने बताया कि दो दिन पहले कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिय।