वहीं 'बागी 4' से बॉलीवुड डेब्यू पर हरनाज ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, '12 दिसंबर हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा। आज, मैं अपनी पहली फिल्म #Baaghi4 के साथ एक नए अध्याय में कदम रख रही हूं। ठीक तीन साल पहले मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था, और अब, इस महत्वपूर्ण दिन पर, मैं एक नई यात्रा पर निकल पड़ी हूं।'
शहनाज ने लिखा, मैं इस अविश्वसनीय अवसर के लिए दूरदर्शी गुरु, साजिद नाडियाडवाला सर की बहुत आभारी हूं। #NGEFamily में शामिल होना एक सपना सच होने जैसा है, और मैं नाडियाडवाला ग्रैंडसन को मुझ पर विश्वास करने और मेरे बॉलीवुड सपने को हकीकत में बदलने के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देती हूं। ऐसे प्रेरक व्यक्तियों से घिरे इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनना एक परम सम्मान की बात है। नई शुरुआत को गले लगाने और सपनों का पीछा करने के लिए यहां है!
हरनाज कौर संधू का 'बागी 4' में क्या रोल होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हरनाज साल 2022 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। वह फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' में नजर आई थीं। इसके बाद 2023 में उनकी एक और पंजाबी फिल्म 'यारां दियां पौन बारां' रिलीज हुई थी।