संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर और फिल्म की रिलीज डेट तय होने के बाद कल यानी 11 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, पर ट्रेलर को 12 अगस्त लॉन्च किया गया। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट (आर्या) और आदित्य रॉय कपूर (विशाल) गहरे प्यार में हैं। संजय दत्त एक ट्रैवेल एजेंट हैं, जो दोनों के उस सड़क पर ले जाने को राजी हो जाता है, जहां आगे दुश्मन खड़ा है। आखिर ट्रेलर में दिखाया गया विलेन आलिया और आदित्य को क्यों अलग करना चाहता है, ये तो ट्रेलर में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है।
फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे। महेश भट्ट ने सड़क 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि संजय जो कि पहली फिल्म के समय 32 साल का था.. अब 54 साल के रवि के किरदार में 21वीं सदी में लौट रहा है। जहां सब कुछ उसकी आंखों से सामने बिखर रहा है, जहां घर और सड़क में ज़्यादा फर्क नहीं बचा है। इस कहानी का भावनात्मक पहलू उस फिल्म से जुड़ा है जो मैंने 90 के दशक में बनाई हैं।