साल 2018 में एक फैन ने मौत से पहले अपनी 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी संजय दत्त के नाम कर दी थी। कई लोग इसे अफवाह मान रहे थे, लेकिन अब खुद संजय दत्त ने इस बात की पुष्टि की है। संजय दत्त ने यह भी बताया कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी का क्या किया।
यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त से जब पूछा गया कि उनके बारे में खबर आई थी कि एक फैन उनके नाम पर करोड़ों रुपए की रकम छोड़ गई हैं, क्या यह बात सच है? इस पर संजय दत्त ने हामी भरी और बताया कि एक फैन मरने से पहले 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी उनके नाम कर गई थी।