पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शो 2' को अपना विनर मिल गया है। शो के फिनाले में तीन जोड़ियां अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अली गोनी-रीम शेख और करण कुंद्रा-एल्विश यादव पहुंची थी। शो को करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता। फिनाले एपिसोड में खाने के साथ ही कॉमेडी का भी तड़का लगा।
विनर बनने के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, शो में शामिल होने पर मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। आप सभी ने जो समर्थन और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
उन्होंने लिखा, पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, आप बहुत मददगार थे और आपके साथ काम करना बहुत मज़ेदार रहा और ऐसा लगा जैसे मैं किसी परिवार का हिस्सा हूं। और अंत में, कलर्स टीवी को धन्यवाद, मुझे यह शानदार मौका देने के लिए। मैं आपसे प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करूंगा, मेरे LC परिवार।
वहीं एक पोर्टल से बात करते हुए करण कुंद्रा ने कहा, सीजन 1 का अंत अचानक हुआ था, कोई विनर नहीं था। हमें भी पता था कि ये शो कैसा होगा। ये एक फिलर शो था, जो अचानक से हिट हो गया। इस बार 16 कंटेस्टेंट्स थे, इसलिए थोड़ी उलझनें भी थीं।
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे फिर से इसका हिस्सा बनना ही था, क्योंकि ये मेरे लिए थेरेपी जैसा है। इस शो के दौरान ही मैंने पहली बार किचन में कदम रखा था। खाना बनाने की प्रक्रिया को खूब एन्जॉय किया।