यह एक फैमिली ड्रामा है जिसकी पृष्ठभूमि में राजनीति है संजय दत्त इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगे। उनके साथ अली फज़ल भी होंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा समय आने पर की जाएगी। फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा करेंगे जिन्होंने मूल फिल्म भी निर्देशित की थी।