अपनी मां नरगिस के जन्मदिन पर संजय दत्त शुरू करेंगे धमाकेदार फिल्म

58 वर्षीय संजय दत्त निर्माता के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। पिछले सात सालों से बतौर निर्माता उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई। 2011 में प्रदर्शित फिल्म रास्कल उनके द्वारा निर्मित आखिरी फिल्म थी। 
 
संजय दत्त की मां नरगिस का एक जून को जन्मदिन है। इसे यादगार बनाते हुए वे बतौर निर्माता नई फिल्म इसी दिन शुरू करने जा रहे हैं। यह तेलुगु फिल्म 'प्रस्थानम' का हिंदी रिमेक है। 

ALSO READ: बॉलीवुड की सबसे महंगी 7 आइटम गर्ल्स, जानने के लिए क्लिक करें
 
प्रस्थानम बड़ी हिट साबित हुई थी। इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा था। तीन फिल्मफेअर अवॉर्ड्स मिले। गोआ फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। 
 
यह एक फैमिली ड्रामा है जिसकी पृष्ठभूमि में राजनीति है संजय दत्त इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगे। उनके साथ अली फज़ल भी होंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा समय आने पर की जाएगी। फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा करेंगे जिन्होंने मूल फिल्म भी निर्देशित की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी