इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने खासी मेहनत की है। आखिर रील लाइफ में संजय दत्त बनना आसान नहीं है। उन्होंने अपने लुक लेकर खासी मेहनत की है। कई बार हेअर स्टाइल बदली है। लीन लुक में भी हैं और डोले-शोले भी दिखाए हैं। संजय दत्त के 200 घंटे से भी ज्यादा के फुटेज और फिल्में देखीं।