कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आ चुका है। द कपिल शर्मा शो बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपनी फिल्म का प्रमोशन करने का खास प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां वो खूब मस्ती मजाक के साथ अपनी फिल्मों का दमदार प्रमोशन करते हैं। वहीं कपिल कॉमेडी का तड़का लगा के इसको और भी मजेदार बना देते हैं।
इस प्रोमो में कपिल संजय दत्त से पूछते हैं कि आने में आपने बड़ी देर लगा दी ऐसा क्यों? इस बात का जवाब संजय दत्त ने हंसते हुए दिया, 'हमारे तारे नहीं मिल रहे थे। जब शो आया तब मैं अंदर था और जब बाहर आया तो शो बंद हो गया था।' ये सुनते ही कपिल शर्मा की हंसी बंद नहीं होती है।
शो में संजय, मान्यता दत्त के साथ चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर भी पहुंचीं। कपिल ने अमायरा से भी सवाल किए। उन्होंने कहा, आपने तो जैकी चैन के साथ काम किया है, उनकी तो आपको देखकर आंखें ही खुल गई होंगी।