फिल्म प्रस्थानम का टीजर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा। इस इवेंट पर संजय जन्मदिन का केक भी काटेंगे। रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त के एक करीबी ने इस बात कि जानकारी दी है कि भले ही 29 जुलाई को संजय दत्त का जन्मदिन हो, लेकिन वो इसे चमक-धनक के साथ सेलिब्रेट ना करके अपने फैंस के साथ मनाना चाहते हैं।
संजय की इस फिल्म का फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। पोस्टर में संजय दत्त व्हाइट कुर्ता पहने पीछे की तरफ से खड़े नजर आ रहे हैं, बस साइड से उनका फेस दिखाई दे रहा है। संजय दत्त का लुक बहुत ही ज्यादा दमदार है।
इस फिल्म को संजय दत्त खुद प्रोड्यूस कर रहे है। वाइफ मान्यता के साथ वह इस फिल्म को अपने ही प्रोड्क्शन हाउस में बना रहे है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल आदि अहम भूमिका में हैं। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा ही इस रीमेक फिल्म को बना रहे हैं।