भंसाली से दो-दो हाथ करने को शाहरुख खान तैयार

क्रिसमस पर इस वर्ष किसी भी बड़ी फिल्म को रिलीज न होते देख संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को 18 दिसम्बर को रिलीज करने की घोषणा कर दी। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकार इस फिल्म में हैं, लेकिन दो दिन पहले भंसाली के लिए शाहरुख खान ने एक बार फिर मुश्किल खड़ी कर दी। 
 
शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'दिलवाले' को 18 दिसंबर को ही रिलीज करने की घोषणा कर दी। इसे रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं और शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कीर्ति सेनन लीड रोल में हैं। निश्चित रूप से शाहरुख की फिल्म बड़ी है और इसके सामने अपनी फिल्म रिलीज करना खतरे से खाली नहीं है। बेचारे भंसाली सोच में पड़ गए हैं और बॉलीवुड के लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी फिल्म को 18 दिसंबर को रिलीज करने का इरादा छोड़ना होगा। 
 
भंसाली और शाहरुख पहले भी एक बार टकरा चुके हैं जिसमें भंसाली को नुकसान उठाना पड़ा था। 2007 में भंसाली द्वारा निर्देशित 'सांवरिया' और शाहरुख खान द्वारा निर्मित 'ओम शांति ओम' एक ही दिन रिलीज हुई। शाहरुख की फिल्म जहां सुपरहिट रही वही भंसाली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। रिलीज के पूर्व प्रचार के दौरान काफी नकारात्मक बातें भी कही गई थी। इससे शाहरुख और भंसाली के संबंधों में खटास भी आ गई थी। गौरतलब है कि दोनों 'देवदास' में साथ काम कर चुके हैं। 
 
एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं और भंसाली की कड़वी यादें फिर ताजा हो गई होंगी। कुछ वर्षों पूर्व दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होना आम बात थी, लेकिन अब निर्माता इससे कतराते हैं। मल्टीप्लेक्स वालों का भी दबाव रहता है। वे चाहते हैं कि सप्ताह में एक ही बड़ी फिल्म का प्रदर्शन होना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें