सलमान खान के कारण संजय लीला भंसाली को बदलना पड़ी अपनी फिल्म की शूटिंग लोकेशन

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (12:21 IST)
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म 'इंशाअल्लाह' बनाना चाहते थे। लेकिन फिल्म किन्हीं कारणों से ठंडे बस्ते में चली गई। इंशाअल्लाह बंद होने के बाद भंसाली, आलिया को लेकर नई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बना रहे हैं।


इंशाअल्लाह के बंद होने के बाद से संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच एक अनकही दूरी आने की बात सामने आ रही है। खबर आ रही है कि भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है और इसकी वजह सलमान खान को बताया जा रहा है।

ALSO READ: जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' में श्रीदेवी के इस मशहुर गाने को रीक्रिएट करेंगी उर्वशी रौटेला
 
दरअसल भंसाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला शेड्यूल अगले हफ्ते से मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में शूट करने का प्लान कर रहे थे। यहां पर उनकी फिल्म का सेट लगा हुआ था लेकिन इसी जगह पर सलमान खान भी अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग का प्लान कर रहे है।

सलमान महबूब स्टूडियो में अपनी फिल्म राधे की शूटिंग 4 नवंबर से करने करने वाले हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही भंसाली ने अपनी फिल्म का सेट महबूब स्टूडियो से हटा लिया है। भंसाली ने अपनी फिल्म का सेट गोरेगांव में फिल्म सिटी में शिफ्ट करा लिया।
 
खबरों की माने तो सलमान को नहीं पता था कि भंसाली भी अपनी फ़िल्म गंगूबाई की शूटिंग उसी दौरान महबूब स्टूडियो में करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन जब भंसाली को पता चला कि यहां तो सलमान की फिल्म राधे का सेट बनाया गया है तो उन्होंने अपनी फिल्म का सेट शिफ्ट करने का फ़ैसला किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी