तापसी पन्नू करेंगी संजय लीला भंसाली की फिल्म!

शनिवार, 30 नवंबर 2019 (08:04 IST)
तापसी पन्नू कितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। अपने छोटे-से करियर में उन्होंने कई उल्लेखनीय फिल्में दी हैं जो कई अभिनेत्रियां लंबे करियर में भी नहीं दे पाती है। उनकी पिछली फिल्म 'सांड की आंख' न केवल सराही गई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया था। 
 
इसीलिए जब भी किसी ‍फिल्म प्रोड्यूसर या डायरेक्टर के पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट होती है जिसमें एक्ट्रेस का रोल दमदार रहता है तो वह तापसी के नाम पर जरूर विचार करता है। 
 
बॉलीवुड के खबरचियों के अनुसार तापसी जल्दी ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकती हैं। भंसाली 'सिया जिया' नामक एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। 
 
फिल्म के लिए निर्देशक और एक्ट्रेस की तलाश है। सूत्रों का कहना है कि तापसी को स्क्रिप्ट सुनाई जा चुकी है और उन्हें ये बेहद पसंद आई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो तापसी यह फिल्म करती दिखाई दे सकती हैं। 
 
भंसाली जैसे निर्माता-निर्देशक के साथ यह तापसी की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में वे दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगी। 
 
इसके पहले भी तापसी और भंसाली की एक फिल्म साथ करने की खबरें आई थीं जिसका तापसी ने खंडन किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी