फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के दो परिवार से जुड़ी है। फिल्म में सान्या और अभिमन्यु की अरेंज मैरिज होती है, लेकिन शादी के बाद पूरी कहानी बदल सी जाती है। फिल्म में सान्या 'मीनाक्षी' और अभिमन्यु 'सुंदरेश्वर' के किरदार में नजर आएंगे।
दोनों की शादी के बाद की लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज लाइफ को फिल्म में दिखाया गया है। ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की जोड़ी बेहद अच्छी लग रही है। सान्या जहां चुलबुली और बेबाक लग रही हैं, वहीं अभिमन्यु गंभीर नजर आ रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा, स्क्रिप्ट के रोमांटिक बिट के कारण मैंने इसे चुना। आजकल मैं हल्के-फुल्के रोमांटिक कॉमेडी के लिए व्यवस्थित रूप से आकर्षित हूं, इसलिए यह मुख्य कारण था कि मैं चरित्र और पटकथा के प्रति आकर्षित हुई। मेरे लिए, यह मीनाक्षी के चरित्र के साथ पहली नजर का प्यार था।