इसी के साथ खबर आ रही है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इनमें से एक टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आईपीएल में बॉलीवुड की दो हस्तियां पहले से ही मौजूद है। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की टीमें पहले ही आईपीएल में शामिल है।
शाहरुख की टीम का नाम कोलकाता नाइट राइडर्स है। वहीं प्रीति जिंटा की टीम का नाम किंग्स 11 पंजाब है। वहीं अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आईपीएल 2022 की टीम्स के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि दोनों मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक अमेरिकन ग्लेजर फैमिली एक टीम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
हालांकि रणवीर और दीपिका के लिए आईपीएल की टीम खरीदने की रेस इतनी आसान नहीं है क्योंकि इसमें कई बड़े औद्योगिक घराने अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी, कोटक ग्रुप, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, ऑरबिंदो फार्मा और टॉरेंट फार्मा जैसी कंपनियों ने आईपीएल टीम खरीदने में रुचि दिखाई है।