सपना चौधरी के मां बनने की खबर से फैंस जितना खुश हैं, उतने ही हैरान भी हैं, क्योंकि सपना की शादी की जानकारी सामने नहीं आई थी। सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा। बताया जा रहा है कि वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया था। अब खुद वीर ने अपने पापा बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है।
वीर साहू एक गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता हैं। उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वीर बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्हें संगीत का बहुत शौक था, लेकिन संगीत के क्षेत्र में पांव जमाना आसान नहीं था, इसलिए एमबीबीएस की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी।