Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने की तेज रफ्तार ट्रेन के ऊपर शूटिंग, Video वायरल

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (16:45 IST)
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉम क्रूज चलती ट्रेन पर स्टंट सीन शूट करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में टॉम क्रूज फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ एक ट्रेन की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। टॉम क्रूज अपने पूरे क्रू के साथ तेज रफ्तार से दौड़ती हुई रेलगाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं और ये वीडियो बहुत ही कमाल का है। इस स्टंट को नॉर्वे में अंजाम दिया गया है।

If you are wondering where Christopher McQuarrie is... pic.twitter.com/BdMf2hgtOJ

— Cinephilia & Beyond (@LaFamiliaFilm) October 4, 2020


हाल ही में क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इस एक्शन सीक्वेंस की एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि नॉर्वे की शूटिंग खत्म कर अब रोमा जा रहे हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Norway’s scale and beauty have left an indelible and defining imprint on our film and reminded us that anything is possible. On behalf of everyone working on Mission: Impossible, our sincerest thanks to The Norwegian Film Incentive, The Norwegian Railway Museum, the infinitely patient Stranda and Rauma Municipalities, our endlessly enduring Norwegian crew, along with everyone who supported our filming here. And, of course... The Mountain. Most of all, we give thanks to the warm and welcoming people of Norway. Your kindness and consideration are nothing less than an inspiration. We’ll miss you dearly and look forward to seeing you again. Tusen hjertelig takk. Buckle up, Roma. Here we come... #MI7MI8

A post shared by Christopher McQuarrie (@christophermcquarrie) on



कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग में हुई देरी के कारण फिल्म अब 19 नवंबर, 2021 में रिलीज होगी। यह पहले जुलाई 2021 में रिलीज होनी वाली थी। दिलचस्प यह है कि ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की भी तैयारी है और यह नवंबर 2022 में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी