सारा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया, मुझे अपने स्कूल का एक किस्सा याद है जब मैंने क्लास के फैन विंग्स पर गोंद रख दिया और जैसे ही पंखा चलाया, गोंद पूरी क्लास में फैल गया।
एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरे माता-पिता कलाकार हैं लेकिन मुझे स्कूल लाइफ में कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी कलाकार की बेटी हूं और स्टार परिवार के घर में पली-बढ़ी। मेरे पिता हमेशा पढ़ाई करने के लिए बोलते थे जबकि मेरी मां विनम्र रहने के लिए कहती थीं। मैं खुद को भी एक स्टार के तौर पर नहीं देखती हूं।
बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में दिखाई दी थीं। सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में रोमांस करती दिखेंगी।