बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान 2018 में बैक टू बैक दो फिल्में केदारनाथ और सिम्बा करने के बाद तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खुब सराहा वहीं उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री की है।
अब खबरों के अनुसार सारा, इम्तियाज अली की 2009 में आई लव आज कल के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ काम करेंगी। इस फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्टस के मुताबिक लव आज कल 2 में सैफ अली खान का अहम रोल होगा और वह सारा अली खान के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे।