सारा अली खान ने अम्मा-अब्बा से मांगी माफी, बोलीं- नाक काट दी मैंने

बुधवार, 4 अगस्त 2021 (12:45 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के साथ नॉक-नॉक वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

 
इस वीडियो में सारा अली खान की नाक पर चोट लगी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी नाक कॉटन से ढकी हुई है। कुछ वक्त बाद जब सारा पट्टी हटाती हैं, तो दिखता है उनकी नाक से काफी खून बह रहा है।
 
वीडियो में सारा कहती नजर आ रही हैं, 'नॉक नॉक। कौन है वहां? नॉक। नॉक कौन? मोर लाइक नॉक्ड आउट।' इस वीडियो के साथ सारा ने फनी कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'सॉरी अम्मा, अब्बा। नाक काट दी मैंने।'
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। वह जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में दिखेंगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी