सारा ने कहा, मुझे इस बात का अहसास है कि मैं भी सैफ और अमृता की बेटी हूं, जिसपर इस बात का दबाव है कि मैं वास्तव में प्रदर्शन कर पाऊंगी या नहीं। यह दबाव अच्छा नहीं है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और दर्शक बेहद स्मार्ट होते हैं। अंत में यदि आपके पास यह है, तो आप सफल हो जाएंगे और यदि आपके पास नहीं हैं, तो आप असफल हो जाएंगे। हर बात के अलग-अलग पहलू होते हैं लेकिन यह भी होता है कि आप कैसे बढ़ते हैं।