बताया जा रहा है कि सारा अली खान का किरादर बिहार से होगा जो कि, धनुष से प्यार करती है। कहानी में धनुष का नाता साउथ से दिखाया जाएगा। इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। वहीं सारा अली खान, अतरंगी रे में अक्षय कुमार के स्पेशल किरदार संग भी रोमांस करती नजर आने वाली हैं।