सरबजीत सिंह के जीवन पर फिल्म भी बनी थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय से प्रभावित दलबीर ने रणदीप को ही अपना भाई मान लिया था। रणदीप और दलबीर दोनों ने एक साथ एक अच्छा बंधन साझा किया था। दलबीर ने रणदीप को मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था।