उन्होंने लिखा, 'कृपया ध्यान दीजिए, मेरी कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से निवेदन करूंगा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपना टेस्ट करा लें। मैं घर पर क्वारंटीन हूं। आपके प्यार, दुआएं और आशीर्वाद की आवश्यकता है। धन्यवाद।'
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सतीश के जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं। कौशिक ने फिल्मों में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन सबसे पहले पहचान उन्हें जिस रोल से मिली, वो था फिल्म 'मिस्टर इंडिया, का कैलेंडर। कौशिक ज्यादातर कॉमेडी रोल में ही नजर आते हैं।
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें रणबीर कपूर, निर्देशक संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी और तारा सुतारिया का नाम भी शामिल है।