तारा सुतारिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, पोस्ट शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया

बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:59 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि तारा सुतारिया कोरोनावायरस से संक्रमित है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब तारा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने फैंस को खुशखबरी दी है।

 
तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया की उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने लिखा, आपकी चिंता और प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं कोविड निगेटिव और स्वस्थ हूं। सुरक्षित और अच्छी तरह से रहें... आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार।

 
बता दें, कि बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं। सबसे पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद रणबीर कपूर भी कोरोना की चपेट में आए। मनोज बाजपेयी, और आशीष विद्यार्थी भी इस वायरस के शिकार हुए हैं। 
 
तारा सुतारिया के वर्क फ्रंट की बात की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म तड़प की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा उनके पास एक विलेन रिटर्न्स हैं, जो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी