Sun Sajni Song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म का नया गाना 'सुन सजनी' रिलीज किया गया है।
'सुन सजनी' गाने के साथ मेकर्स ने सभी को गरबा बीट्स पर झूमने के लिए मजबूर किया हैं। ग्रैंड सेलिब्रेशन विजुअल्स, रंगीन कैनवास, और धमाकेदार गरबा बीट्स के साथ अच्छी तरह से सजाया गया, 'सुन सजनी' एक ऐसा गीत है जो वास्तव में लोगों के दिलों पर राज करेगा।
इस गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं। कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं और गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को कोई भी मिस नहीं कर सकता है। 'सुन सजनी' को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया हैं। वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया हैं और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।