इसके जवाब में सीमा सजदेह कहती हैं, मैं और सोहेल लगभग 5 साल से अलग रह रहे हैं और तलाक की सबसे बड़ी वजह ये है कि हम दोनों काफी अलग तरह से सोचते हैं। हम दोनों की सोच किसी भी बात पर मेल नहीं खाती है और इसके अलावा कुछ कम्पेटिबिलिटी मुद्दे भी हैं।
शो की शुरुआत में सीमा अपने घर के बाहर लगी नेमप्लेट को हटाती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पति का सरनेम 'खान' हटाकर अपने और अपने बच्चों का नाम - सीमा, निर्वान और योहान लिखवाया है। सीमा के इस फैसले पर उनके बड़े बेटे निर्वान नाराजगी भी व्यक्त करते हैं।