हाल ही में अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक रोशन को लेकर 'कृष 4' बनाने की घोषणा की है। बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के पहले रिलीज डेट भी तय हो जाती है। 'कृष 4' को क्रिसमस 2018 पर प्रदर्शित करने की बात कही गई है। इसी दिन शाहरुख खान की अनाम फिल्म भी प्रदर्शित होगी जिसे आनंद एल. रॉय बनाने वाले हैं। शाहरुख इस फिल्म में बौने की भूमिका में हैं।