शाहरुख खान के लिए राकेश रोशन हटा लेंगे अपनी फिल्म

हाल ही में अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक रोशन को लेकर 'कृष 4' बनाने की घोषणा की है। बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के पहले रिलीज डेट भी तय हो जाती है। 'कृष 4' को क्रिसमस 2018 पर प्रदर्शित करने की बात कही गई है। इसी दिन शाहरुख खान की अनाम फिल्म भी प्रदर्शित होगी जिसे आनंद एल. रॉय बनाने वाले हैं। शाहरुख इस फिल्म में बौने की भूमिका में हैं। 
राकेश रोशन का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि शाहरुख की फिल्म भी उसी दिन रिलीज हो रही है। अभी इस बात को ढाई साल का समय है। यदि शाहरुख की फिल्म क्रिसमस 2018 पर प्रदर्शित होती है तो वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे पीछे कर लेंगे। 
 
जहां तक 'काबिल' और 'रईस' की भिड़ंत का सवाल है तो इस बारे में राकेश रोशन का कहना है कि 'काबिल' तो 26 जनवरी 2017 को ही प्रदर्शित होगी क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म को रिलीज करने की घोषणा पहले की है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें