सितम्बर में हो सकती है शाहरुख खान को लेकर 'धूम 4' की घोषणा

हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान अपने गिरते करियर ग्राफ को लेकर खासे चिंतित हैं। ज़ीरो की असफलता के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन भी नहीं की है। 
 
उनके करियर में फिर उछाल लाने के लिए आदित्य चोपड़ा जल्दी ही शाहरुख को लेकर एक फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। वैसे भी शाहरुख को लेकर आदित्य 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। 
 
इसी बीच एक और खबर आई है कि शाहरुख को लेकर आदित्य 'धूम 4' भी अनाउंस कर सकते हैं जिसमें शाहरुख निगेटिव कैरेक्टर में दिखाई देंगे। 
 
धूम में जॉन अब्राहम, धूम 2 में रितिक रोशन और धूम 3 में आमिर खान नकारात्मक किरदारों में देखे गए थे और काफी पसंद भी किए गए थे। 
 
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि धूम सीरिज़ की चौथी फिल्म कई बदलाव के साथ बनाई जाए और इसका स्तर और ऊंचा किया जाए। 27 सितंबर उनके पिता यश चोपड़ा की जन्म तारीख है और इस दिन वे इस फिल्म को अनाउंस कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी