उन्होंने बताया, “लोग मुझसे ऐसा नहीं करने के लिए कहते थे। उन्होंने यही बात मुझसे 'कोई मिल गया' फिल्म करने से पहले कही थी कि आप एक एक्शन हीरो हैं और आप ऐसी फिल्मों में क्या कर रहे हैं? जब बात आपके दिल में आ जाती है तो मैथमैटिक्स और केलकुलेशन से लड़ना जरूरी होता है।”