49 दिनों की शूटिंग... लंबा रोल है शाहरुख का

गौरी शिंदे की एक फिल्म शाहरुख खान कर रहे हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का रोल छोटा है, लेकिन किंग खान ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने 49 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की है और यह कहना गलत होगा कि उनका रोल छोटा है। 
शाहरुख के अनुसार उनकी यह फिल्म थोड़ी अलग है। इसमें उनके फैंस शाहरुख को नए अंदाज में देखेंगे। यह हीरो-हीरोइन टाइप मूवी नहीं है। फिल्म में शाहरुख के ज्यादातर दृश्य आलिया के साथ हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें