2011 में शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रा.वन' रिलीज हुई थी। शाहरुख ने इससे पैसा तो कमा लिया, लेकिन उनकी प्रतिष्ठा कम हुई। फिल्म को पसंद नहीं किया गया। इसके बावजूद शाहरुख ने हिम्मत नहीं हारी है। खबर है कि वे अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म की वीएफएक्स की तैयारी की जा रही है। शाहरुख को दस मिनट के इफेक्ट्स दिखाए जाएंगे और उनके सुझाव पर काम आगे बढ़ाया जाएगा।