दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय के पति की छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका के लिए करण जौहर ने सैफ अली खान को लेने का मन बनाया था, लेकिन अब सैफ की जगह शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। सैफ को चोट लग गई है और वे यह रोल नहीं कर पाएंगे। ऐसे समय करण को शाहरुख की याद आई जिनके साथ उन्होंने हर फिल्म बनाने की कसम खाई थी। शायद शाहरुख मान जाएंगे।