हाल ही में सलमान ने शाहरुख की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की। इम्तियाज अली की इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा हैं। सलमान ने ट्वीट किया 'एसआरके की फिल्म आ रही है। डेट मैंने डिसाइड कर दी है। टाइटल तुम लग डिसाइड कर दो। बेस्ट ऑफ लक अनुष्का शर्मा, इम्तियाज अली।'
अनुष्का ने इसका जवाब दिया- 'ये क्या है शाहरुख? हमारी फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई?' इस पर शाहरुख ने ट्वीट किया 'अरे, मुझे कुछ नहीं पता। हम तो अभी भी फिल्म का नाम खोज रहे हैं। अब क्या करे? ठीक है इस तारीख के साथ ही जाते हैं।'