किंग खान ने कहा 'अब मेरा एक्टिंग करने को दिल नहीं करता। मैं सोचता हूं कि अब मैं फिल्में देखूं, स्क्रिप्ट सुनूं और किताबें पढ़ूं। मेरे बच्चों की कॉलेज लाइफ भी खत्म होने वाली है। सुहाना अभी कॉलेज में हैं। आर्यन इस साल कॉलेज से पास हो जाएगा। मैं अब परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं।
मैंने पहले कहा था कि मैं जून से अपनी अगली फिल्म शुरू करूंगा, लेकिन अब यह नहीं करूंगा। मैं अब तब ही फिल्म करूंगा जब मेरा दिल कहेगा। जब यह बात मेरे दिल से आएगी, लेकिन अभी मैं ऐसा कुछ भी महसूस नहीं कर रहा हूं।
मुझे कई लोग कहानियां सुना रहे हैं। 15 से 20 कहानियां सुन चुका हूं। दो-तीन मुझे पसंद भी आईं, लेकिन मैं अभी यह फैसला नहीं कर पाया हूं कि मुझे कौन सी फिल्म करना चाहिए। जब भी मैं फैसला लूंगा तुरंत फिल्म शुरू हो जाएगी।'