बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय इंडस्ट्री के फेमस कपल में से एक थे। दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अपनी राहें जुदा कर ली थी। करीना कपूर ने जहां सैफ अली खान संग शादी रचाई, वहीं शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग सात फेरे लिए।
लेकिन अब शाहिद और करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख उनके फैंस काफी खुश है। दरअसल, वायरल वीडियो में आईफा अवॉर्ड्स इवेंट में शाहिद और करीना एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। वहीं करीना कपूर संग मुलाकात पर शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है। आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं।
बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर साथ में फिल्म चुप चुप के, फिदा, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहिद और करीना ने साल 2004 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।