शाहिद कपूर हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। आमतौर पर सेलिब्रिटीज़ बच्चे के जन्म के पूर्व ही नाम तय कर लेते हैं, लेकिन शाहिद और उनकी पत्नी मीशा ने ऐसा नहीं किया। कहा गया कि वे अपने गुरु से बेटी का नामकरण करवाएंगे।
खबर है कि शाहिद ने अब अपनी बेटी का नामकरण कर लिया है। वे 'मीशा' कह कर अपने बेटी को बुलाएंगे। शाहिद और मीरा के नाम के पहले अक्षरों को जोड़ कर 'मीशा' नाम बनाया गया है।
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है।