बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में शाहिद कियारा आडवाणी के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिये 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। शो में कपिल ने शाहिद और कियारा के साथ खूब मस्ती की। दोनों ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई।
शो में कपिल शर्मा ने शाहिद कपूर से पूछा कि वह हर मूवी में अपना हेयर स्टाइल क्यों बदलते हैं? इसके जवाब में शाहिद ने कहा, एक बार मेरे पिता (पंकज कपूर) ने मुझे यह सुझाव दिया था कि हर फिल्म में लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। इसके साथ ही पिता ने मुझे आगाह किया था अनुवांशिक कारणों से 40 की उम्र तक मेरे बाल गिर भी सकते हैं। मेरे पिता बहुत उत्साहित थे जब मैं काफी यंग एज में हीरो बन गया था। इसके अलावा वह मुझे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।