शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर (Jersey Trailer) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शाहिद कपूर भी अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' को लेकर बेहद उत्साहित है। शाहिद कपूर ने फिल्म जर्सी के पसंदीदा पोस्टर को शेयर किया है।
शाहिद ने इस पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिख कर बताया कि ये उनका पसंदीदा पोस्टर क्यों है। इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर शाहिद कपूर ने कैप्शन लिखा, 'एक पिता होने के नाते ये जर्सी का मेरा पसंदीदा पोस्टर है।'