शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में बिजी हैं। शाहिद कपूर ने पद्मावत, रंगून और कमीने जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदाकारी से दिखाया है कि वो नई जनरेशन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। अब शाहिद कपूर से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के बाद एक और बड़ी फिल्म साइन की है।
खबरों के अनुसार शाहिद ने भारत की सबसे बड़ी बाइकिंग फिल्म साइन की है, जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर ने अभी से अपनी बिग बजट फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और निर्माता इसकी कास्टिंग में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट की माने तो शाहिद कपूर की आने वाली ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। हालांकि फिल्म का डायरेक्टर अभी फाइनल नहीं किया गया है। फिल्म के निर्माता जैसे ही ये फैसला लेंगे, वैसे ही फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा। शाहिद कपूर खुद भी बाइक राइडिंग काफी एंजॉय करते हैं और उनके पास कई सारी रेसिंग बाइक्स भी हैं।