रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द शाहिद कपूर के साथ अपनी नई फिल्म शुरू करने वाले हैं। पिछले कुछ समय से शाहिद कपूर को राकेश ओमप्रकाश मेहरा के ऑफिस के बाहर देखा जा रहा था, जिसके बाद ऐसे कयास लगने लगे थे कि दोनों किसी प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने वाले हैं।
अब डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुद इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है। जब राकेश ओम प्रकाश मेहरा से दोनों के हाथ मिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि, हां मैं सच में शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहता हूं। वो बहुत ही शानदार एक्टर हैं, शाहिद कपूर के साथ काम करके बहुत ही मजा आता है।