शहनाज गिल ने कहा, ये घटना तब हुई, जब सलमान खान ने उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' में एक किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया था। वो उस वक्त अमृतसर में थीं। जब सलमान ने कॉल किया तो उनके फोन में एक अनजान नंबर फ्लैश हुआ। चूंकि उन्हें अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है।
शहनाज ने बताया, उन्होंने बिना ये जाने कि सलमान उन्हें कॉल कर रहे हैं, तुरंत नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनट बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं। नंबर वैरिफाई करने के लिए शहनाज ने ट्रूकॉलर एप पर नंबर सर्च किया और तब जाकर पता चला कि वाकई में सलमान खान उन्हें कॉल कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक किया और उन्हें वापस कॉल किया।