शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मुझे प्रेम कहानियां पसंद नहीं हैं, मुझे लगता है कि यह गलत समझा गया है। लेकिन मैं जिस तरह का व्यक्ति हूं, मुझे कामेडी ज्यादा पसंद है, मुझे एक्शन पसंद है। मुझे प्रेम कहानियां भी बहुत पसंद हैं। अब अपनी बेटी के कारण मैं प्रेम कहानियां बहुत देखता हूं और मुझे ये बहुत सुंदर लगती हैं।’
कहा ‘आप अभी भी प्यार वैसा ही करते हो जैसे आपने शुरूआत की थी’।’
51 साल के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, ‘भाग्य से मैं जिन प्रेम कहानियों का हिस्सा रहा उन्हेांने बहुत अच्छा किया, लोगों ने सालों तक इसे पसंद किया। मुझे प्रेम कहानियां करना पसंद हैं।’