बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शाहरुख ने अब तक किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है। शाहरुख की एक नई फिल्म की खबरें सामने आ रही है।
खास बात ये है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ दिख सकती हैं। खबर के मुताबिक शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ इससे पहले रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।