आलिया भट्ट संग रोमांस करते नजर आएंगे शाहरुख खान!

शनिवार, 28 मार्च 2020 (13:59 IST)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शाहरुख ने अब तक किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है। शाहरुख की एक नई फिल्म की खबरें सामने आ रही है।

 
खास बात ये है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ दिख सकती हैं। खबर के मुताबिक शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ इससे पहले रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ की नई फिल्म में शाहरुख के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। इससे पहले शाहरुख और आलिया साल 2016 में फिल्म डियर जिंदगी में साथ दिखे थे। 
 
शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरों में देखा गया था। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी