ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स लगातार ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ खास यादों के बारे में बताया है।
ऋषि कपूर को याद करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'फिल्मों की चुनौतीपूर्ण दुनिया में प्रवेश करने वाले एक युवा के रूप में, उस रास्ते पर मैं असुरक्षित था और डर रहा था कि मैं बहुत प्रतिभाशाली नहीं था। मेरे मन में असफल होने के विचार नहीं था, क्योंकि अगर मैं असफल होता भी, तो मैं सबसे बड़े अभिनेता के साथ काम कर रहा था, जिसे मैं जानता था- ऋषि साहब।
उन्होंने लिखा, शूटिंग के पहले दिन, पैकअप के बाद उन्होंने मुझे बैठाया, फिर चेहरे पर उस उज्ज्वल मुस्कान के साथ कहा यार तुझमें ऊर्जा बहुत है। उस दिन मुझे लगा कि मैं अभिनेता बन गया।
शाहरुख ने आगे लिखा, कुछ महीने पहले मैं उनसे मिला था। मैने फिल्म में मुझे स्वीकार करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, उन्हें पता नहीं था कि उन्होंने मुझे कैसे प्रोत्साहित किया। कुछ लोगों के पास अनुग्रह के लिए क्षमता होती है जैसा उन्होंने मुझे किया था, कुछ के पास अभी भी दूसरों की सफलता पर वास्तिवक खुशी महसूस करने की बड़ी दिली इच्छा है।'
मैं मेरे सिर पर उनकी थाप को याद करूंगा। मैं हमेशा इसे एक आशीर्वाद की तरह अपने दिल में रखुंगा, जिसने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं। उन्होंने लिखा, कपूर खानदान को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। अल्लाह आपको इस मुश्किल घड़ी से निपटने की शक्ति दे।
बता दें कि दीवाना का फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था, जबकि गुड्डू धनोआ प्रोड्यूसर थे। फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। ऋषि उस वक्त 40 पर पहुंचने वाले थे और हिंदी सिनेमा में रोमांटिक हीरो के तौर पर उनकी पारी चल रही थी।