मेकर्स ने इस फिल्म में शाहरुख को ही विलेन के किरदार के लिए इसलिए चुना क्योंकि वे न केवल हीरो बनकर बल्कि विलेन बनकर भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। उन्होंने डर, बाजीगर और अंजाम जैसी फिल्मों ने विलेन का रोल निभाया था जिसे सभी ने खूब पसंद किया था।
दिलचस्प बात ये है कि, शाहरुख हमेशा से ही अनुराग कश्यप के साथ काम करना चाहते थे। हॉलीवुड फिल्म किल बिल में उमा थर्मन ने अहम भूमिका निभाई थी, फिल्म की कहानी बदले पर आधारित थी।