बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ रोमांस के बादशाह ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे पिता भी हैं। शाहरुख ने अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताया है कि वो अपने बच्चों को कितने पोजेसिव हैं, खास करके बेटी सुहाना खान को लेकर।
हाल ही में डेविड लैटरमैन के शो में शाहरुख ने एक बार फिर खुलकर इन सभी चीजों पर बातचीत की। शाहरुख ने कहा, 'मैं उनकी सारी समस्या सुलझाता हूं और जब मुझे पता चलता है कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से जुड़ी समस्या है तो मुझे गुस्सा आता है। मैं तो बस उस इंसान को बाहर निकाल देना चाहता हूं लेकिन फिर मैं खुद को समझाना हूं कि जिंदगी में ऐसा होता है और रिलेशनशिप में आपको लेना-देना पड़ता ही है।
मैं उसे ये समझा नहीं सकता. मैं उसे कहना चाहता हूं कि ये लड़का तुम्हारे लिए ठीक नहीं है लेकिन कभी-कभी हमें खुद को रोकना पड़ता है। वो पूछती हैं 'पापा, आपको क्या लगता है, उसे क्या पसंद आएगा?' मेरे मन में आता है 'चेहरे पर एक पंच ही दे दो।
शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहता है कि उनके माता-पिता ने उनके साथ उतना समय नहीं बिताया। उन्होंने कहा, 'ये सुनने में थोड़ा गलत जरूर लगेगा लेकिन अंत में अगर किसी बात को लेकर मैं अपने माता-पिता के खिलाफ हूं तो वो ये है कि उन्होंने मेरे साथ काफी समय नहीं बिताया।