शाहरुख ने लिखा, 'हमेशा ही ऐसा लगता है कि कल की ही बात है। लगभग तीन दशक पूरे होने वाले हैं और तीन प्यारे-प्यारे बच्चे भी है। मैंने जितनी भी परियों की कहानियां सुनाई हैं उनके अलावा, मैं विश्वास करता हूं कि मुझे उतनी ही खूबसूरत मिली, जितनी खूबसूरत हो सकती थी।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म के बाद से भले ही शाहरुख ने किसी दूसरी मूवी का ऐलान न किया हो, लेकिन उनके फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का आज भी बेसब्री से इंतेजार है।