बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म पठान में जॉन अब्राहम विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्कएसआरके सेशन शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म पठान के बारे में सवालों का जवाब दिया।
आस्कएसआरके सेशन में शाहरुख खान ने अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, मैं जॉन को सालों से जानता हूं और उनके साथ काम करना खुशी की बात है। वह शांत और नेक दिल इंसान भी हैं। एक एक्टर और स्टार के रूप में दीपिका की क्षमताओं के अलावा पूरी फिल्म में उनकी संजीदगी काबिले तारीफ है।