शाहरुख से पुरस्कार साझा करना सम्मान की बात : फिल्म '12वीं फेल' के अभिनेता विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को 'हाशिए पर पड़े लोगों' को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को साझा करना सौभाग्य की बात है। मैसी ने पुरस्कार के लिए उन्हें मान्यता देने के लिए निर्णायक मंडल, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और एनएफडीसी को भी धन्यवाद दिया।